देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों को में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब तो बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि, बाहरी राज्यों से आ कर क्राइम को अंजाम दे रहे है। PNB ATM broken into in Haridwar हरिद्वार जिले के कनखल क्षेत्र में 19 मई देर रात गश्त करती हुई पुलिस देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी। तभी पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रांच के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया। जबकि एटीएम के बाहर एक आई-20 कार खड़ी हुई थी। एटीएम का शटर बाहर से बंद होने के बाद भी अंदर से आवाजें आ रही थी। पुलिस जवानों ने पास जाकर सुना तो अंदर से गैस कटर की आवाज आ रही थी।
टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया और फोर्स को बुलाया। टीम के आते ही शटर खोला तो अंदर दो व्यक्ति थे जो गैस कटर से एटीएम को काट रहे थे। वहां धुआं फैला हुआ था। दोनों एटीएम को आधा काट चुके थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों कार्तिक राणा(25) पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा और धीरज(28) पुत्र जयपाल निवासी राजीव कॉलोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा को दबोच लिया। उनकी कार पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। इसलिए पैसों के लिए वह एटीएम लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे। इसका तरीका उन्होंने यू-ट्यूब से सीखा।