उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। हालांकि, पहाड़ों पर बर्फ पिघलने से निचले इलाकों में सर्द हवाएं चल रही हैं। जिससे पारा भी सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है। Uttarakhand Weather Forecast जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क बने रहने की आशंका है। जिससे पारे में भी इजाफा हो सकता है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में हुई बारिश और बर्फबारी के चलते दो डिग्री से 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी देखी गई लेकिन 18 मार्च यानी आज से राज्य का मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी। देहरादून के मौसम की बात करें, तो यहां आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।