उत्तराखंड: इस्तीफे के बाद प्रेमचंद अग्रवाल मंत्री पद से मुक्त, सीएम धामी उठाएंगे विभागों का ‘भार’

विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भावुक होकर अपने पदों से रविवार को इस्तीफा दिया। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी।

Share

विवादित बोल पर घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा। उन्होंने रविवार शाम को शासकीय आवास पर आनन-फानन बुलाई गई पत्रकार वार्ता में रुंधे गले से इसकी घोषणा की और फिर मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। Uttarakhand Cabinet Minister Resign रविवार को ही इस्तीफा राजभवन भेज दिया गया था। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी। सीएम की सहमति से राज्यपाल ने ये भी आदेश दिया है कि अग्रिम आदेशों तक अग्रवाल के सभी विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास ही रहेंगे।

इसके साथ ही राज्य में एक और मंत्री पद खाली हो गया। इससे पूर्व परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद उनकी कुर्सी भी खाली हो गई थी। प्रेमचंद अग्रवाल के पास धामी कैबिनेट में वित्त मंत्री के साथ ही संसदीय कार्यमंत्री जैसी बड़ी जिम्मेदारी थी। उनके इस्तीफे के बाद सीएम धामी ही इन विभागों को संभालेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च 2022 को शपथ ली थी। अब 23 मार्च को वह अपने दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे करने जा रहे हैं। जैसी परिस्थितियां बन रही हैं उससे साफ है कि अपने कार्यकाल के चौथे वर्ष में उनके मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे भी होंगे।