देहरादून के मशहूर स्कूल में ध्वस्त मजार का फिर हुआ निर्माण, ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में ध्वस्त मजार का दोबारा से निर्माण कराने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिंदाल चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित नामी द दून स्कूल के परिसर में एक अवैध मजार को डीएम के आदेश के बाद तोड़ दिया गया। Dehradun School Tomb Construction लेकिन अब फिर से मजार का निर्माण करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी रजनीश सैनी ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि चकराता रोड चौड़ीकरण की जद में आ गई थी। जिसके चलते प्रतिष्ठित निजी स्कूल परिसर में 60-70 साल पुरानी मजार ध्वस्त हो गई थी। इसके बाद अज्ञात ठेकेदार ने मजार का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया, लेकिन जब यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हिंदू संगठन के लोग विरोध में आ गए।

ऐसे में मजार को लेकर क्षेत्रीय जनता में रोष देखने को मिल रहा था। जिसके बाद सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की टीम ने कुछ दिन पहले मौके पर जाकर मजार को ध्वस्त कर दिया। उसके बाद प्रशासनिक जांच में पाया गया गया कि यह निर्माण लोक मार्ग, लोक पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत धार्मिक संरचना को हटाने संबधी नीति 2016 का उल्लंघन है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस को भी दी गई। आपको बता दें देहरादून के चकराता रोड में द दून स्कूल स्थित है। चकराता रोड की ओर से ही स्कूल के जमीन पर मजार बनने का वीडियो सामने आया था। हिंदू संगठन से जुड़ी महिला राधा धोनी सेमवाल ने मजार का वीडियो लाइव किया था। इसके बाद मजार को लेकर हंगामा बढ़ गया।