उत्तराखंड के नैनीताल में हर वीकेंड और छुटियों के दिनों में पर्यटकों की भीड़ लग जाती है। वीकेंड और होली की छुट्टियों के चलते धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने से कई जगह लंबा जाम लग गया। Traffic In Nainital नैनीताल के कैंची धाम से लेकर भवाली और मेहरागांव तक यातायात पूरी तरह चरमरा गया। वहीं, रामनगर के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास भी पर्यटकों के कारण लंबी वाहन कतारें लगीं, जिससे यात्री और स्थानीय लोग घंटों परेशान रहे। मुख्य बाजार से लेकर भीमताल रोड, नैनीताल रोड, रानीखेत रोड, रामगढ़ रोड पर कई किमी तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ। जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में रविवार को जाम ने विकट स्थिति उत्पन्न कर दी। लोगों को भवाली से खैरना तक बीस किलोमीटर की दूरी तय करने में छह घंटे का समय लग गया। वहीं जाम के कारण कई पर्यटक हल्द्वानी जाने के लिए टैक्सी वाहन के लिए भटकते दिखे। जाम से परेशान लोगो ने शोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर प्रशासन व लोनिवि की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया।