उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पति की हैवानियत सामने आई है। शराब के नशे में हैवान पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दोनों ने तीन साल पहले ही शादी की थी। उधर मायके पक्ष वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। Haridwar Israna Murder Case घटना के बाद आरोपी पति फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर क्षेत्र में रसूलपुर गांव निवासी इसराना के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले इसराना को दहेज की खातिर परेशान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे इरशाद नशे की हालत में घर आया था।
इसके बाद वह पत्नी से बाइक की चाबी मांगने लगा तो नशे की स्थिति में होने के चलते पत्नी इसराना ने चाबी देने से इंकार कर दिया। इस बात से तैश में आकर इरशाद ने पत्नी इसराना की बेरहमी से पिटाई कर कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने जब इसराना को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोप है कि इरशाद ने बाल पकड़कर सिर फर्श पर दे मारा। जिससे गंभीर हालत में उसे रुड़की अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों को सूचना दी। परिजनों की ओर से पति समेत नौ लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह मेहर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने पति और ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है।