देशभर में अपनी अद्भुत सिध्दी से पहचान बनाने वाले और अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार उत्तराखंड आ रहे हैं। Pandit Dhirendra Shastri Darbar in Dehradun तय कार्यक्रम के अनुसार देहरादून के परेड ग्राउंड में 4 नवंबर यानी आज शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगेगा। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंच बनवाने, बैरिकेड लगाने, लाइट व साउंड सिस्टम तैयार करने, महिला पुरुष के लिए अलग अलग गैलरी बनाने पर कार्य देर रात तक चलता रहा। वहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दून आगमन को लेकर परिसर में महायज्ञ किया गया। दरबार में 40 से 50 हजार भक्तों के पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि पहले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार महाराणा प्रताप स्टेडियम में लगना था, लेकिन एक दिन पहले ही सुरक्षा कारणों के चलते लोकेशन को बदल दिया गया। ऐसे में अब देहरादून के परेड ग्राउंड में बागेश्वर सरकार का दरबार लगने जा रहा है। जिसके चलते परेड ग्राउंड में पंडाल लगाने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सीधा राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में रुकेंगे। जहां वे दोपहर करीब 3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और रूट प्लान:
- रेंजर ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड, बन्नू स्कूल, गुरुद्वारा ग्राउंड नियर बन्नू स्कूल, द दून स्कूल, जीटीएम पार्किंग नियर द्रोण होटल और सर्वे ऑफ इंडिया, हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
- आईएसबीटी, शिमला बाईपास और जीएमएस रोड से आने वाली सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।
- रिंग रोड 6 नंबर पुलिया से आने वाले सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को फव्वारा चौक से अग्रवाल बेकरी से रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
- मसूरी और राजपुर रोड से आने वाले सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को सर्वे ऑफ इंडिया, हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
- प्रेमनगर की ओर से आने सभी बसें और मैक्सी कैब वाहनों को बल्लूपुर से किशन नगर चौक होते हुए बिंदाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।
- सभी दोपहिया और चौपहिया वाहनों को रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वेंकटेश्वर, मंगला देवी और जीटीएम पार्किंग स्थानों पर पार्क किए जाएंगे।
- परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए जाने को लेकर आउटर बैरियर और डायवर्जन प्वाइंटों से वाहन निर्धारित पार्किंग स्थानों में भेजे जाएंगे।
- सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, बिंदाल तिराहा, बल्लूपुर चौक, किशन नगर चौक, आराघर टी जंक्शन, तहसील चौक, प्रिंस चौक और बुद्धा चौक बैरियर और डायवर्जन प्वाइंट रहेंगे।
विक्रमों और मैजिक के लिए डायवर्जन व्यवस्था
- रूट नंबर 2 (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
- रूट नंबर 3 (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
- रूट नंबर 5 (आईएसबीटी रूट), रूट नंबर 8 (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
- प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम बिंदाल तिराहा से वापस भेजे जाएंगे।
- राजपुर रूट के विक्रम बहल चौक से सचिवालय कट, राजपुर रोड से यू टर्न लेकर वापस भेजे जाएंगे।
सिटी बसों के लिए डायवर्जन व्यवस्था
- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी।
- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएगी।
- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर
- रोड घंटाघर से भेजी जाएगी।