NIT के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल, मां धारी देवी के किए दर्शन

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज श्रीनगर में स्थित मां धारी देवी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की।

Share

श्रीनगर में एनआईटी के दीक्षांत समारोह का आज आयोजन किया गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Governor Lieutenant General Gurmeet Singh) समारोह में शामिल होने पहुंचे। एसएसबी श्रीनगर के हेलीपेड पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ। जिसके बाद श्रीनगर में स्थित मां धारी देवी मंदिर पहुंचे। जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 15 मिनट धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मं भगवती को चुनरी भी अर्पित की। उन्होंने मंदिर के पुजारी वर्ग के साथ मंदिर का भी भ्रमण भी किया। साथ ही राज्यपाल ने मंदिर परिसर से अलकनंदा नदी का दीदार किया।

गौर हो कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) अपने एक दिवसीय दौरे पर आज श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मां धारी देवी मंदिर के दर्शन किए। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और विशिष्ट अतिथि आईआईटी दिल्ली के प्रो. चंद्रशेखर हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) श्रीनगर में एनआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। एनआईटी के कुलसचिव डाॅ. धमेंद्र त्रिपाठी ने बताया समारोह में एक डायरेक्टर्स गोल्ड, बीटेक में पांच, एमटेक में चार छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा 10 शोध छात्रों, 90 बीटेक व 14 एमटेक छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।