Uttarakhand Panchkedar Yatra: पंचकेदार में शामिल चमोली जिले में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ धाम के कपाट Rudranath Dham doors closed आज विधि विधान से सुबह 8:00 बजे शीतकाल के लिए बंद किए गए। भगवान रुद्रनाथ की जयकारों के साथ उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। अब शीतकाल के 6 महीने गोपीनाथ मंदिर में दर्शन होंगे। रुद्रनाथ धाम के पुजारी पं.जनार्द्धन तिवारी ने बताया कि सुबह कपाट बंद होने के बाद बाबा की उत्सव डोली यात्रा रात्रि विश्राम के लिए मोली खर्क के लिए प्रस्थान करेगी। 19 अक्टूबर को डोली सगर गांव होते हुए गंगोल गांव और 20 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी। बताया कि सोमवार शाम हुई बर्फबारी के कारण रुद्रनाथ धाम में ठंड काफी बढ़ गई थी और तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का काफी आनंद लिया। बता दे, अब चारधाम और पंच केदारों की यात्रा अपने अंतिम चरण में है। आगमी एक माह के अंतर्गत सभी धामों के कपाट बंद हो जाएंगे।