प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सर्किट हाउस, में प्रेस वार्ता की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली जन कल्याणकारी केन्द्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल भारत के लिए स्वर्णिम काल खंड रहा है। इस अवधि में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है, विकास के नए आयाम गढ़े हैं। यह कालखण्ड सेवा, सुशासन तथा किसान एवं गरीब कल्याण के लिये समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकभारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, गौरवशाली एवं वैभवशाली बनते हुए विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव रहा है। उनकी दूरदृष्टि व प्रखर नेतृत्व का असर उत्तराखण्ड में भी साफ देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखण्ड के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से जुटी है। वर्तमान में उत्तराखण्ड में केन्द्र सरकार के सहयोग से एक लाख करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनायें संचालित हो रही है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप असंख्य लोगों के आस्था का केन्द्र श्री केदारपुरी भव्य स्वरूप में दिखने लगी है। ऑलवेदर रोड सिर्फ श्रद्धालुओं और चार धाम के बीच की दूरी को ही कम नहीं कर रहे हैं, बल्कि राज्य में तेजी से समग्र विकास की जमीन तैयार कर रहे हैं।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले पड़ाव ऋषिकेश में नया रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है। वही श्री बदरीनाथ धाम के विकास को बनाए गए मास्टर प्लान को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहमति दे चुके हैं। राज्य में उद्योगों के विकास और स्वरोजगार के क्षेत्र में नई उम्मीदें जगी हैं। प्रदेश में केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड में एविएशन टर्बाइन फ्यूल में लगने वाले वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है। हमारा प्रयास है कि 2025 तक उत्तराखण्ड देश में एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो तथा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में राज्य को नई पहचान मिल सके। राज्य के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है।