पानी को तरसते शहर में IPS के बंगले की टंकी भरती दिखी फायर ब्रिगेड की टीम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

देहरादून में इन दिनों फायर ब्रिगेड के साथ साथ एक IPS Officer चर्चाओं में है जिसका कारण एक वीडियो है जो कि वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आईपीएस अधिकारी के बंगले पर पानी सप्लाई करते हुए देखने को मिल रही है।

Share

राजधानी देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। IPS Archana Tyagi Home Viral Video वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी महिला आईपीएस अधिकारी के बंगले पर पानी सप्लाई करते हुए देखने को मिल रही है। ये घर आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी का है। जिसपर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे किसी अधिकारी के घर पर पानी भर सकती है। वीडियो देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट केनाल रोड का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून के कई बड़े अधिकारी इस मामले पर अपना बयान देने से बचते रहे। लेडी सुपरकॉप अर्चना त्यागी महाराष्ट्र कैडर की पुलिस अधिकारी हैं। देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट केनाल रोड स्थित घर में उनके माता पिता रहते हैं।

यह वीडियो करीब डेढ़ माह पहले का है जब उनके ईस्ट कैनाल रोड स्थित घर के बाहर खड़ी दमकल की गाड़ी को पानी की आपूर्ति करते देख किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि, इस वीडियो के संबंध में देहरादून पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दमकल की गाड़ी वहां एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने की सूचना मिलने पर भेजी गई थी। विज्ञप्ति के अनुसार, सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देहरादून के अग्निशमन अधिकारी से उक्त घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि 15 जून को सिलेंडर से गैस रिसाव होने की सूचना मिलने पर दमकल के वाहन के साथ एक टीम को वहां भेजा गया। दमकल टीम ने घर के रसोई के अंदर केबिन में रखे एलपीजी सिलेंडर पर पानी डालकर रिसाव को कम किया तथा तत्काल कार्रवाई कर किसी बड़ी दुर्घटना को होने से रोका गया।