थाईलैंड के अयोथ्या में बनेगा पहला श्रीराम मंदिर! | Uttarakhand News | MLA Umesh Kumar | Ram Mandir

Spread the love

जी हां दोस्तो पहले भारत के अयोध्या में भव्य-दिव्य भगवान श्रीराम का मंदिर का निर्माण हुआ और अब सात समंदर पार जहां से आई थी मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी। उस जमीन पर भी बनेगा राम मंदिर, कैसे और कब होगी स्थापना। थाईलैंड पहुंचे सदस्यों में कौन-कौन है शामिल, और क्या है इस यात्रा का उत्तराखंड से कनेक्शन। Ram temple to be built in Thailand सब बताने के लिए आया हूं दोस्तो इससे पहले मैने एक वीडियो बनाकर ये बताया था कि कैसे देश की सीमाओं से बाहर, दूसरे देशों में अपने सनातन की जय-जयकार हो रही है और जब देवी-देवताओं के समान की बात आती है तो अपनी देवभूमि सबसे पहले खड़ी नजर आती है। दोस्तो एक खबर ये निकल आई की अयोध्या में भगावन राम का मंदिर बना, तो थायलैंड की अयोथ्या से मिट्टी आई थी और अब यहीं बनेगा प्रभु श्रीराम का मंदिर दोस्तो थाइलैंड की अयुथ्या नगरी, जहां बनेगा। प्रभु श्रीराम का मंदिर, दोस्तो भारतवासियों के लिए ये गौरव का क्षण है। थायलैंड की अयोथ्या से जहां आने वाले वक्त में भव्य श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है। यहां एक मंदिर स्थापना के लिए भूमि चयन का काम शुरू हो चुका है। बकायादा साधु-संतों का एक दल थाईलैंड के अयोथ्या का प्रवास कर रहा है। दोस्तो इस दल में जहां सांधु-संत हैं तो वहीं नेता और गीत और संगीतकार भी हैं। दोस्तो इससे पहले मेने आपको एक वीडियो दिखाया था, जिसमें दोस्तो धार्मिक नगरी हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक हैं उमेश कुमार ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने बताया कि थाइलैंड के अयोथ्या की धरती पर प्रभु श्रीराम के मंदिर की स्थापना के लिए भूमि के चयन के लिए आचार्य पहुंच रहे हैं।

दोस्तो यहां मै आपको बता दूं कि यहां पहुंचे लोगों में कौन-कौन शामिल हैं, उससे पहले आप उत्तराखंड के विधायक की मौजूदगी को भी देख लीजिए, क्योंकि एक धार्मिक घटना के कैसे साक्षी बने उत्तराखंड के विधायक, दोस्तो यहां भूमि चयन के लिए पहुचे लोगों में विश्वविख्यात संत आचार्य महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद जी , भजन सम्राट कन्हैया मित्तल और बॉलीवुड गायक राहुल यादव (फ़ाज़िलपुरिया) सहित कई लोगो प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद है और अपनी देवभूमि के लिए गौरव की बात ये कि जब थाइलैंड में प्रभु के मंदिर की स्थापना के लिए भूमि चयन के गवाह बने उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमार, जी हां दोस्तो भूमि चयन की प्रक्रिया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही हैं और इस प्रक्रिया में संत समाज के साथ देवभूमि के विधायक उमेश कुमार की भूमिका बेहद अहम है। दोस्तो आपको यहां बता दूं कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयुथ्या से भी मिट्टी भेजी गई थी। खुद राम जन्मभूमि ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय कहा था कि अयुथ्या और कुछ नहीं, बल्कि थाइलैंड की अयोध्या है, यहीं पर बनेगा भगवान श्रीराम का मंदिर।