Weather Update: उत्तराखंड में सूरज की तपिश करेगी परेशान, फिलहाल मौसम रहेगा शुष्क

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम शुष्क हो गया है और पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है। हालांकि, अभी सुबह-शाम तापमान सामान्य से कम होने के कारण हल्की ठंड बरकरार है। अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव के आसार नहीं है। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि संभव है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम बीते रोज की तरह शुष्क ही बना रहेगा यानी आने वाले दिनों में अब राज्य के किसी भी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी की भी कोई गुंजाइश नहीं है। दोपहर की तेज धूप पहले ही गर्मी के आने की आहट दे चुकी है।

सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 30.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी 14.2 डिग्री के साथ सामान्य रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़नी शुरू हो गई है। राज्य में मांग चार करोड़ यूनिट पार कर गई है। केंद्र व राज्य कोटे की बिजली को छोड़ दें तो यूपीसीएल को फिलहाल रोजाना 50 से 60 लाख यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है। मांग बढ़ने पर यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। इसके साथ ही इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से बिजली खरीद भी महंगी होनी शुरू हो गई है।