राजधानी देहरादून हादसों का शहर बनता जा रहा है। शहर में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार सुबह देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। Dehradun Accident News सोमवार को देहरादून की ओर से आ रहे वाहन टोल प्लाजा के लेन नंबर दो में टोल टैक्स कटा रही थे। इसी दौरान खनन सामग्री से भरे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद आगे खड़ी लाल रंग की हुंडई आई-10 कार को चपेट में ले लिया। डंपर उसे काफी दूर से घसीटते हुए टोल प्लाजा पर खड़े लोहे के पिलर पर पिचका दिया। कार में बैठे दो लोग कार के अंदर की पिचक गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने मौके से कार को निकालकर इलेक्ट्रिक हाइड्रा से कार को काटा। जिसके बाद तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार के पार्ट्स से चिपके क्षत−विक्षत शव निकाले। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों के शव मोर्चरी ले जाया गया।
मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर-15 रायपुर देहरादून और पंकज कुमार निवासी थान गांव थाना थत्यूड़ टिहरी के रूप में हुई। दोनों मृतक जिला न्यायालय टिहरी में तैनात थे। सोमवार की सुबह टिहरी जाने के लिए निकले थे। प्रथम दृष्टया टोल प्लाजा पर हादसे का कारण डंपर के ब्रेक फेल होना जा रहा है। आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है। डोईवाला स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुए इस भीषण हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि डंपर सामान्य गति से देहरादून से हरिद्वार की ओर बढ़ रहा था, लेकिन टोल प्लाजा के पास अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने के कारण डंपर ने टोल पर खड़ी अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक कार बुरी तरह डंपर और पोल के बीच फंस गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।