भड़के मंत्री जी हाथ जोड़ निकल गए DM Savin Bansal | Uttarakhand News | CM Dhami | Ganesh Joshi

Share

जब DM ने मंत्री की एक नहीं सुनी! उत्तराखंड में अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, क्या अधिकारी अब मंत्रियों की भी बात नहीं सुनते। क्यों आपदा के वक्त में मंत्री ने डीएम देहरादून की क्लास लगाई, और क्यों डीएम ने हाथ जोड़ लिए और बिना बात पूरी सुने निकल लिए। Minister Controversial Conversation दोस्तो उत्तराखंड के देहरादून में आसमान से फिर आफत बरसी, तेज बारिश, बादल फटने जैसी स्थितियाँ और उफनती नदियों ने पूरे जिले को दहला दिया। रात भर सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए, कई मार्ग बंद हो गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन इस आपदा के बीच एक और तस्वीर ऐसी सामने आई — जिसने सोशल मीडिया से लेकर सत्ता के गलियारों तक बहस छेड़ दी। वो तस्वीर थी देहरादून के जिलाधिकारी (DM) सवीन बंसल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बीच एक सार्वजनिक असहमति की, जिससे ने उत्तराखंड में हलचल मचाई है और उस सवाल को बल दिया है जो कई बार होता रहा है कि प्रदेश के अधिकारी किसी की नहीं सुनते। राज को चीफ सेक्रेटरी ने फोन उठा लिया। विजय शंकर ने फोन उठा लिया, इनके एसडीएम ने फोन उठा लिया, साहब जब मेने सीएम के यहां फोन किया तब जाकर फोन उठ रहा है।

दोस्तो जहां DM का फोन न उठाने पर मंत्री ने सार्वजनिक तौर पर नाराज़गी जताई, और DM हाथ जोड़कर चुपचाप आगे बढ़ गए। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ, और अब यह सिर्फ एक संवादहीनता नहीं रही, बल्कि एक प्रशासनिक गरिमा और सियासी हस्तक्षेप की बहस में बदल चुकी है। वैसे घटना क्या थी? ये भी आपको बताता हूं। मामला यह था कि भारी बारिश और आपदा के बाद देहरादून के जिलाधिकारी सवीन बंसल और एसएसपी अजय सिंह रात से ही लगातार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे। वे मौके पर लोगों की मदद करने, स्थिति का जायज़ा लेने और राहत-बचाव कार्यों को मॉनिटर करने में जुटे थे। इसी दौरान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने DM को फोन किया, लेकिन DM ने कॉल रिसीव नहीं किया जिस पर मंत्री जोशी भड़के लेकिन जिलाधिकारी देहरादून का इस पर जो रिएक्सन था वो चर्चा में आ गया, तो दोस्तो जब मंत्री जी की टीम DM के सामने पहुँची, तो सार्वजनिक रूप से नाराज़गी व्यक्त की गई —वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंत्री जी उनसे तीखे लहजे में कुछ कहते हैं, लेकिन DM सवीन बंसल बिना बहस किए हाथ जोड़ते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। मंत्री जी थोड़ी देर हैरानी में खड़े रह जाते हैं। वीडियो में मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि उच्च अधिकारियों और सीएम कार्यालय में फोन किया तो डीएम ने पलटकर बात की। मंगलवार को मंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले, इस बीच उनका सामना डीएम और एसएसपी से हो गया।

वायरल वीडियो में मंत्री गणेश जोशी डीएम देहरादून को कह रहे हैं कि कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया। उसके बाद गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया, तब कहीं जाकर सविन बंसल का फोन आया मंत्री गणेश जोशी ने सविन बंसल से कह दिया कि तुम्हारा एसडीएम फोन उठाता है एडीएम फोन उठाता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते हो। जब मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया, तब तुम फोन उठाते हो। सविन बंसल ने इतना सुना और नमस्कार कहकर आगे निकल गए। देखिए आप क्या हुआ। दोस्तो यहां सवाल ये नहीं कि फोन क्यों नहीं उठा — सवाल है वक्त का, हालात का, और व्यवहार का और अफरशाही बनाम नोकरशाही का, दोस्तो ये पहली बार नहीं है कि ऐसी तस्वीर देखने को मिली हो, बीजेपी से जुड़े लोग, पूर्व मंत्री रहे नेता, वर्तमान में कई विधायक। कई बार ये सवाल कर चुके हैं कि भाई अधिकारी कोई बात नहीं करते अधिकारी कोई रिस्पोंस नहीं करते। अब ये नहां वीडियो जो सामने आया इस पर कई तरह के सवाल हो रहे हैं कि जब मंत्री जी की एक ना सुनी डीएम देहरादून ने। हालांकि दोस्तो ये वक़्त एक दूसरे से शिकायत का नहीं था,आपदाग्रस्त क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने का था। अभी तक की कार्यशैली के अनुसार देहरादून के DM सवीन बंसल एक अच्छे अधिकारी के तौर पर नज़र आते हैं। लेकिन क्यों उन्होंने सवीन बंसल को रिस्पॉंस नहीं किया, ये तो वो ही जाने लेकिन अभी वीडियो चर्चाओं में और चर्चा हो रही है जनप्रतिनीधि बनाम अधिकारी की भी।