हरिद्वार (शिवालिक नगर): आए दिन लूटपाट चोरी डकैती की खबरे सामने आती रहती हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े ही हथियारों के बलबूते पर आमजनता को डरा कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसे ही एक मामला हरिद्वार के शिवालिक नगर में स्थित ज्वेलरी शोरूम से आ रहा है। जहा हर कोई ज्वेलरी शोरूम के मालिक प्रदीप कुमार को अपनी बहादुरी की शाबाशी दे रहे है। दरअसल, अचानक कुछ व्यक्तियों ने शोरूम मालिक प्रदीप कुमार की दुकान में घुस कर हथियारों से आतंकित करते हुए गन पॉइंट पर पूरी दुकान को लूटने का प्रयास किया।
लेकिन शोरूम मालिक प्रदीप कुमार की सूझबूझ समझदारी काम आई। चारों तरफ से हथियारों से घिरे रहने पर भी बिना डरे, बिना झुके प्रदीप कुमार द्वारा एकाएक बदमाशों पर निहत्थे ही पलटवार कर दिया। यह सब इतनी शीघ्रता से हुआ कि बदमाश संभल नहीं पाए और हड़बड़ाकर भागने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और बदमाश आनन-फानन में जेवर नकदी छोड़कर भागने लगे। एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस के आने तक स्थानीय व्यापारियों ने बदमाश के हाथ बांध दिए और तमंचा भी कब्जे में ले लिया।
दिनदहाड़े घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों में से एक नितिन निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। इसके बाद पूरे शहर में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया, पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं DGP उत्तराखंड ने शोरूम मालिक प्रदीप कुमार को बहादुरी पर प्रशस्तिपत्र देने की घोषणा की। DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत स्वयं प्रदीप कुमार को बहादुरी पर शाबाशी देने उनके शोरूम पहुंचे व कुशलक्षेम पूछते हुए घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों की जानकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की।