श्री हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं के दर्शन की संख्या हुई निर्धारित, 22 मई को खुलने जा रहे कपाट

Share

सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई दिन रविवार को 10:30 बजे खुलेंगे। वही अब हेमकुंड साहिब में भी श्रद्धालुओं की दर्शन की संख्या को निर्धारित कर दिया गया है। यहां एक दिन में पांच हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के मुताबिक, चारधाम के साथ ही राज्य के पांचवें धाम श्रीहेमकुंड साहिब में भी रिकॉर्ड श्रद्धालुओं की आमद की संभावना है। लिहाजा, व्यवस्थाओं को मुकम्मल और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के तहत यह फैसला लिया है।

इससे श्रद्धालुओं के लिए इंतजामों को बेहतर रखने में प्रबंधन और प्रशासन को सहायता मिलेगी। श्रद्धालु यात्रा पर आने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट registrationandtouristcare.ukgov.in और एप्लीकेशन tourist care uttarakhand के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। जो यात्री किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण करने में असमर्थ हैं वे गुरुद्वारा श्री हेमकुन्ट साहिब, लक्ष्मण झूला मार्ग, ऋषिकेश में लगाए गए पंजीकरण केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण प्रपत्र दिखाकर ही श्रद्धालुओं को गोविंद घाट से पैदल मार्ग तय करने दिया जाएगा।