ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज पहाड़ी स्वाभिमान रैली आयोजित हुई। इस रैली में तमाम संगठन के लोग पहाड़ से लेकर मैदान के जनप्रतिनिधि जूते। सभी ने एक सुर में आवाज बुलंद कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा की। Pahadi Swabhiman Raily Gairsain साथ ही नारेबाजी और पुतला दहन कर आक्रोश जताया। सभा में कैबिनेट मंत्री के खिलाफ लोगों को आक्रोश दिखा। रैली में उमड़ी भीड़ से शासन-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान बाजार में भी भारी भीड़ दिखाई दी। जनाक्रोश रैली स्थल रामलीला मैदान में आंदोलनकारियों ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ‘उत्तराखंड जिंदाबाद, गैरसैंण जिंदाबाद’ के नारे लगाए। रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक सुर में मंत्री का इस्तीफा मांगा। बता दे, विधानसभा सत्र के दौरान बीती 21 फरवरी 2025 को संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विवादास्पद बयान दिया था। जिस पर सदन के भीतर और बाहर जमकर बवाल हुआ था जो कि अभी भी बरकरार है।