उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट जारी..रहिए सतर्क

शनिवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आकाशीय बिजली गिरने से बागेश्वर के कपकोट में 27 बकरियों की मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं रीजन में भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो पहाड़ी इलाकों में ये मौसम आफत बनकर आया है। Uttarakhand Weather News Today मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी पर्वतीय जिलों में झोंकेदार हवाओं व तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जबकि, प्रदेशभर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बागेश्वर के कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से 27 बकरियों की मौत हो गई। इधर, गढ़वाल में भी केदारनाथ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तीव्र वर्षा दर्ज की गई। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण फसलों को क्षति पहुंची है। वर्षा व ओलावृष्टि से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है। हिमालय की ऊंची चोटियों, नंदा देवी, नंदा कोट, सिदमधार,पंचाचूली, राजरंभा, नागनीधुरा सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ। बीते बुधवार शाम से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि व तीव्र बौछारें हो रही हैं। इसके साथ ही अंधड़ भी दुश्वारियां बढ़ा रही है।