उत्तराखंड विधानसभा के द्वितीय तल पर बने कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर चंद मिनटों में ही काबू पा लिया। आग से कार्यालय के पर्दे और अलमारी में रखा सामान आंशिक रूप से जल गया है। Fire Broke Out Legislative Assembly एसएसपी अजय सिंह ने आग की घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड विधानसभा भवन में कैंटीन के ऊपर दूसरी मंजिल पर बने कार्यालय से कुछ कर्मचारियों ने धुआं निकलते हुए देखा। कर्मचारियों ने नजदीक जाकर देखा तो कार्यालय की खिड़की और दरवाजों पर लगे परदे जल रहे थे। इसके अलावा कार्यालय में रखी अन्य सामग्री भी आंशिक रूप से जल गई थी। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। वहीं उत्तराखंड विधानसभा भवन में आग की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने मुताबिक प्रथम दृष्यता आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जाएगा।