The ruckus proved costly for the Kanwadis, they snatched the stick of SPO and attacked him

Share

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब कांवड़ियों ने एक स्कूटी सवार युवक को गिरा कर पीटना शुरू कर दिया। Kanwar Yatra Viral Video बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद कांवड़िए अचानक भड़क उठे और युवक पर टूट पड़े। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक युवक को जमीन पर गिरा-गिरा कर पीटा गया। घटना के बाद गुस्से में भरे स्कूटी सवार युवक ने पलटवार करते हुए कांवड़ियों पर हमला कर दिया। आरोप है कि पास में ड्यूटी पर तैनात एक एसपीओ का डंडा छीनकर युवक ने कांवड़ियों पर ताबड़तोड़ वार किए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए और दोनों पक्षों को शांत कराया। मामला अब जांच के दायरे में है।