उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में होगी धुआंधार बारिश

Spread the love

उत्तराखंड में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ बारिश का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। Uttarakhand Weather News Today मौसम विभाग ने 12 मई तक के लिए औरेंज अलर्ट घोषित किया है, जिसमें लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता जताई गई है। आज भी उत्तराखंड के अनेक जिलों में आंधी, तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी है। 3 जिलों में औरेंज अलर्ट है। बारिश का ये सिलसिला और आगे बढ़ते हुए 13 मई तक जारी रहेगा।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि 9 मई से राज्य के पांच जिलों में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि यहां आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौसम विभाग ने 11 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है, जबकि इन जिलों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।