उत्तराखंड मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 18 अगस्त यानी आज भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है। Uttarakhand Weather Today 18 August मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वही अन्य जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकते और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि कहीं भी अचानक तेज बारिश जैसी स्थिति हो सकती है। खासकर पहाड़ी जिलों में लोगों को यात्रा करने से पहले मौसम की ताज़ा अपडेट ज़रूर देखनी चाहिए।
देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में बारिश से चलते एक दर्जन कच्चे मकान धराशायी हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान इन घरों में लोग नहीं थे। बारिश शुरू होने पर ही इन मकानों में रहने वाले लोग आसपास के पक्के घरों में शरण लेने चले गए थे। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। पर्वतीय इलाकों में भी भारी बारिश से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है। जगह-जगह भूस्खलन के कारण आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। वहीं लगातार बारिश के कारण उत्तरकाशी के धराली में खीर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया । जिसके चलते धराली में चलाए जा रहे हैं खोज अभियान को रोकना पड़ा।