CPU बचाकर भागे उपजिलाधिकारी ! | Uttarakhand News | Tharali | Cloudburst | SDM Pankaj Bhatt

Share

22 अगस्त की रात चमोली जिले के थराली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू का आज मंगलवार को चौथा दिन है। रेस्क्यू में लगी टीमें अभी भी एक लापता शख्स को नहीं ढूंढ सकी हैं। गदेरे के सैलाब में 11 लोग घायल हो गए थे। जबकि एक बुजुर्ग लापता हैं। Landslide Behind Tharali SDM Office राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी के परिसर में स्थापित आपदा राहत शिविर में प्रभावित परिवार रह रहे हैं। थराली के एसडीएम पकंज भट्टnका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एसडीएम अपनी जान के साथ ही ग्रामीणों के दस्तावेजों को बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो 25 अगस्त का है। 25 अगस्त को थराली तहसील में प्रभावित लोग अधिकारियों को नुकसान की जानकारी दे रहे थे। तभी अचानक एसडीएम कार्यालय के पीछे भूस्खलन हो गया और अफरा तफरी मच गई वीइसके बाद कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के साथ ही एसडीएम ने भी दौड़ लगा दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी सबसे आगे दस्तावेजों को बचाने की जद्दोजहद करते हुए भागते नजर आ रहे हैं। वहीं आखिर में एसडीएम पंकज भट्ट कम्प्यूटर का सीपीयू उठाकर भागते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि कार्यालय के तीनों कमरों में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने सभी जरूरी दस्तावेज सुरक्षित कर लिए हैं। कार्यालय अभी भी सुरक्षित है, और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।’ एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि चेपडों गांव में रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। यह गांव आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है। उप जिलाधिकारी भट्ट ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय अधिकारियों के सभी विभाग राहत, बचाव और खोज कार्यों के लिए यहां मौजूद हैं।