देहरादून में दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार से बदसलूकी करने के मामले पर पुलिस उच्चाधिकारियों ने संबंधित सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है। Dehradun Sub Inspector Harsh Arora suspended पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में तीन दिन की जांच बैठाई है। पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा (एसओजी) पत्रकार को धक्का देते हुए नजर आ रहा है। पुलिस विभाग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा पर कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बाद सस्पेंड करने का फैसला लिया। जांच होने तक सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को सस्पेंड किया गया है। उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने इस प्रकरण पर न्याय संगत कार्रवाई करने की बात कही है।