उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख! बारिश-बर्फबारी से राहत अब कोहरे का यलो अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में हुई भीषण बर्फबारी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जहां पारा शून्य से कई डिग्री नीचे गिर चुका है। पहाड़ों पर जमी सफेद चादर ने एक तरफ पर्यटकों के चेहरे खिला दिए हैं, तो दूसरी तरफ स्थानीय निवासियों के लिए बिजली, पानी और आवाजाही का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। Uttarakhand Rain And Snowfall बर्फीली हवाओं का असर अब उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे मैदानी राज्यों में भी कड़ाके की ठंड और बारिश के रूप में दिख रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में तमाम जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों के मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार व उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं पाला पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप जारी है। बीते दिनों भारी बर्फबारी से पर्वतीय जिलों में तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रहे हैं, जिससे निचले स्थानों ठंड में इजाफा हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और जरूरी कार्यों के लिए ही घरों से निकल रहे हैं।