The weather is cloudy in Uttarakhand! | Uttarakhand News |

Share

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है, प्रदके ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून दस्तक देगा। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विभाग की मानें तो इस बार पांच दिन पहले मानसून आ जाएगा। इस बार प्रदेश में छह फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना जताई है और ये भविष्यवाणी केदारनाथ के साथ साथ हेमकुंड साहिब में सच साबित होती दिखाई दी जहां जम कर बर्फबारी ओर बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। खसकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होगी। हालांकि पांच जून के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। इससे पहले उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री मानसून शॉवर भी कहा जा सकता है। रही बात मानसून की तो प्रदेश में दस जून के बाद मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।