Tarun Rawat murder case revealed, case related to illicit relationship

Share

नैनीताल पुलिस ने तरुण हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। Tarun Rawat Murder Case Solved एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि 31 मई की रात को उसके बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कूच हत्या कर दी गई। तहरीर के जरिए पिता ने आरोप लगाया था कि तरुण रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी द्वारा धोखाधड़ी से अपने घर बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या की गई। पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गीता साहू और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है।