WeChardham Weather Update: इस बार चारधाम यात्रा के दौरान मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। बारिश और बर्फबारी ने चारधाम यात्रियों की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले कुछ बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, केदारनाथ में भी यात्रा शुरू होने से अब तक बर्फबारी जारी है। जिसके चलते केदारनाथ यात्रा के लिए नए पंजीकरण पर 15 मई तक लगी रोक को 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सुझाव देते हुए कहा कि यात्रा पर आने से पहले मौसम की सटीक जानकारी लें। केंद्र की आधिकारिक बेवसाइट पर मौसम की जानकारी प्रत्येक दिन साझा की जा रही है।
गौर हो कि भारी बर्फबारी और खराब मौसम के चलते केदारनाथ में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही धाम में तापमान में खासा गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। केदारनाथ धाम में लगातार मौसम करवट बदल रहा है और बारिश और बर्फबारी यात्रा में खलल डाल रही है। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर 25 मई तक रोक लगा दी है। धाम में वहीं यात्री दर्शन कर पाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन पूर्व में हो चुका है।