हाइलाइट्स
- पहाड़ के सागर में बहुत है हुनर…चमन वर्मा की तरह निकल रहा ये हीरो !
- एक बार में 20 कदम की फ्लीप…ऐसा तो बॉलीवुड का एक्टर भी नहीं कर पाएगा !
- उत्तराखंड स्टंटमैन का असली हुनर…जब दौड़ता है तो रुकता सिर्फ मंजिल पर है !
बॉलीवुड में एक्शन के खिलाड़ी दो ही हैं…अक्षय कुमार और टाइगर श्राप…लेकिन उत्तराखंड का भी एक युवा है…जो दोनों के मुकाबले में किसी से कम नही है…वहीं लंबी लंबी छलांग…शरीर में ऊर्जा इतनी की दौड़कर फ्लीप मारे तो लोगों की आंखें भौचक्कर खा जाती हैं…पहाड़ के युवाओं में न तो जोश की कमी है..और न ही कमी है हुनर की…मशहूर शायर राहत इंदौरी की एक शायरी इस टैलेंट पर खूब बैठती है…तूफां से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों के चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो…ये सागर भी वही कर रहा है…उत्तराखंड के सागर में फ्लीप की गहराई इतनी ज्यादा है…कि बड़ा से बड़ा हीरो भी इनके सामने फेल हो जाए….बॉडी को जमीन से उठाना और फिर से जमीन पर वापस लेना…एक पल में हाथ इधर तो दूसरे पल में भी हाथ उधर…पहाड़ के युवाओं की जितनी तारीफ की जाए कम है…सागर में भी वही निखार है…,और जज्बा है…जब सागर अपने टैलेंट को दिखाता है तो सामने वाले के भीतर भी एनर्जी आ जाती है…क्योंकि खतरों के खिलाड़ी का असली हीरो पहाड़ों पर रहता है…उस ढूंडने के लिए आपको फिल्मी दुनिया में नहीं जाना होगा…वो आपको यही मिल जाएगा….आज हम अपनी रिपोर्ट में सागर से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा हटाएंगे…सागर ने कैसे इतनी मेहनत करते इस मुकाम को हासिल किया है..और सागर आगे क्या चाहते हैं…कि उनको रास्ता मिल जाए…तो चलिए बिना देर किए सागर से मिलवाते हैं…और बताते हैं कि..सागर कहां के रहने वाले हैं….और अपने भीतर इस हुनर को लाने की इच्छा पहली बार कब हुई,…
16 साल के सागर बिष्ट उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं….सागर बिष्ट के स्टंट को देखकर फिल्मो के फ्लीप भी भूल जाएंगे…क्योंकि सागर का स्टंट बहुत ही खतरनाक है…अपने इस हुनर को लेकर सागर कहते हैं कि..उन्होंने ये सारे स्टंट किसी के मार्गदर्शन में नहीं सीखा है…बल्कि उनके लिए सोशल मीडिया ही उनका गुरू है…ये सारे करतब उन्होंने यू ट्यूब से सीखे हैं….सागर ने बताया है कि…एक दिन में 6 से 7 किलोमीटर की दौड़ लगा लेते हैं..और काम वो पिछले एक साल से कर रहे हैं…बैक फ्लीप के बारे में सागर बिष्ट ने बताया है कि…वो एक बार में 20 कदम पीछे जा सकते हैं…बैक फ्लीप में….सागर बिष्ट इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहते हैं….और सेना के शहीद होने पर सागर के भीतर कोई डर नहीं है…और अगर देश के लिए शहीद हो जाएंगे तो गर्व की बात होगी…सागर बिष्ट के इस टैलेंट को लेकर हर हैरान है कि…सागर एक बार में बीस कदम उल्टा फ्लीप कैसे मार लेते हैं…सागर बिष्ट ने बताया हैकि…इसके लिए उनका परिवार राजी नहीं था…परिवार कहता था कि..इससे नुकसान है…ये सब रहने दो…लेकिन 16 साल की उम्र में ही सागर बिष्ट ने 12वीं की पढ़ाई भी जारी रखी है..और स्टंट ऐसे मारते हैं जैसे फिल्मों में एक्शन हीरो मारते हैं…
दरअसल आपको बता दें कि..चमन वर्मा के वायरल होने का बाद से मानों पहाड़ की निखार और लौटने लगी है…हर दिन सोशल मीडिया एक न एक नया टैलेंटमैंन को सामने ला रहा है…चमन वर्मा को जो मौका मिला है..हर कोई उसी की उम्मीद पर है..चमन वर्मा के स्टंट से सीएम धामी भी प्रभावित हो चुके हैं…और चमन वर्मा को बुलाकर मिल चुके हैं…ऐसे में अब सागर बिष्ट ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है..जिसकी तारीफ खूब हो रही है…चमन वर्मा ने सागर बिष्ट को भी बहुत कुछ सिखाया है..ऐसा खुद सागर बिष्ट ने कहा है…