Viral Video: अपनी धुन में चल रहा था युवक, अचानक सामने आ धमका टाइगर..जानिए फिर क्या हुआ

Spread the love

उत्तराखंड में बाघ व गुलदार का आवासीय इलाके में दस्तक लगातार बड़ती जा रही है। इस बीच कुमाऊं के प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। Video of tiger near Garjiya temple in Ramnagar रामनगर वन प्रभाग और कॉर्बेट से सटे हुए गर्जिया मंदिर क्षेत्र में आज सुबह पैदल जा रहे एक युवक के सामने एकाएक बाघ आ गया। बाघ को देख युवक की सांस सी थम गई। युवक ने बाघ को देखते ही तुरंत ही अपने कदमों को पीछे खींचा और दौड़ लगाई। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बाघ तेजी से रोड क्रॉस कर जंगल की तरफ चला गया। ये वीडियो गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मंदिर में भगवान के दर्शन करने जा रहा था, लेकिन उसे वनराज के दर्शन हो गए। जिसे देख व्यक्ति भागने लगता है। गनीमत रही कि बाघ ने व्यक्ति पर हमला नहीं किया और वह सकुशल घर पहुंच पाया।