उत्तराखंड के इन जिलों आज में झमाझम बारिश के आसार, मैदानी इलाकों में तेजी से चढ़ेगा पारा

Share

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। चमोली, रुद्रप्रयाग समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना हुआ है। Uttarakhand Weather Update Today जबकि, मैदानी क्षेत्रों में दिनभर तेज धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है। सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण तापमान भी बढ़ रहा है और दोपहर के समय गर्म हवा चलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। मैदानी जिलों की बात करें तो यहां पर सूरज के तेवर तल्ख हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम बदला-बदला सा है। कई इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 22 डिग्री रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मैदानी इलाकों में गर्मी परेशान करेगी।