उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई है। Uttarakhand Weather Report Today खासकर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। यही वजह है कि मौसम विभाग में प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान विशेष सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के लिए बारिश व तेज हवाओं का येलो और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह बताते हैं कि बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा रही है, जिससे लोगों को राहत मिली है। हालांकि रविवार को मैदानी क्षेत्रों में सूरज ने झलक जरूर दिखाई और दोपहर में हल्की गर्मी महसूस की गई। लेकिन जैसे ही शाम ढली, ठंडी हवाओं ने फिर से मौसम को सुहाना बना दिया। आपदा की वजह से जान माल का काफी नुकसान होता है जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग, मानसून शुरू होने से पहले राहत बचाव कार्यों पर विशेष जोर देता है। जिससे मानसून सीजन के दौरान अगर कहीं आपदा जैसी स्थिति बनती है तो तत्काल प्रभाव से राहत बचाव के कार्य किया जा सके। मौसम विभाग ने 6 जून तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।