नैनीताल की भवाली बाजार में भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

Share

नैनीताल में भवाली के देवी मंदिर देर रात एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इसके बाद आग तेजी से फैली और करीब चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। Fire Broke Out In Bhawali Market दुकानदार जान बचाकर दुकानों से बाहर भागे। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ आस-पास के लोग स्वयं भी आग भी बुझाने में जुट गए। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकानों में लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। मगर आग को नियंत्रित नहीं कर सके। कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर दुकानों से गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य सामान बाहर निकाला। ताकि किसी बड़े विस्फोट से बचा जा सके। आग लगने पर आनन-फानन में लोग दुकानों व मकानों से बाहर भागे। बीच बाजार में आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख आसपास के दुकानदारों तथा दूर-दराज से सैकड़ो लोग मौके पर एकत्रित हो गए।