Weather Update: उत्तराखंड के इन जिलों में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

Share

Weather Update in Uttarakhand: उत्तराखंड लोगों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड में (weather in uttarakhand) मानसून इस वक्त अपने अंतिम फेज में है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश भर में 26 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, नैनीताल, चंपावत,बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में एक से तीन दौर का तीव्र वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। गौर हो कि इस मानसून सीजन ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया है। जिससे प्रदेश के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इस मानसून सीजन में आपदा से कई लोगों को अपना आशियाना और जान तक गंवानी पड़ी है। वहीं अभी भी रुक रुक-कर बारिश का दौर जारी है। जिससे लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।