Uttarakhand Weather: अभी भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं, हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Share

देश भर के साथ ही उत्तराखंड में भी जून के महीने में गर्मी अपना तेवर दिखा रही है। वहीं, भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं ऊष्ण लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अभी चार से पांच दिन और ऐसी उमसभरी गर्मी बेहाल करेगी। अनुमान है कि आधा जून मानसूनी बारिश के इंतजार में ही बीत जाएगा।