उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट पर मचा बबाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करी तारीफ तो हरदा ने किया कटाक्ष

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन दौरे पर है जहा इन्वेस्टर्स को ग्लोबल इनवाइट किया जा रहा है। दौरे को लेकर उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अब त्रिवेंद्र सिंह और हरीश रावत आमने सामने आ गये हैं।

Share

Uttarakhand Poltics News: निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन दौरे पर (Chief Minister Pushkar Singh Dhami on London tour) हैं। बीजेपी नेता जहां इस इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) को राज्य की प्रगति से जोड़ रहे हैं, वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस इसे संस्कृति के लिए खतरा करार दे रही है। बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में इन दिनों इसे लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि आज इन्वेस्टर्स को ग्लोबल इनवाइट किया जा रहा है। जिसके तहत भारत ही नहीं, बल्कि अन्य देशों के निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं और अब तक जो अपने ही देश से बाहर नहीं निकलते थे, उन देशों को भी यह जरूरी लगने लगा है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय बाजार को देखते हुए तमाम इन्वेस्टर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में इन्वेस्टर समिट के जरिए कई निवेशक यहां पर निवेश करेंगे।

वही, हरीश रावत (Harish Rawat) ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, इससे पहले भी इन्वेस्टर समिट हुआ था। उस समिट ने हमारी जमीन छीन ली। उत्तराखंड के हर गांव में निवेश आया और हमारी जमीने बिक गई, जहां वंतरा जैसे रिजॉर्ट बन गए हैं। इससे हमारी संस्कृति भी खतरे में पड़ गई है। उन्होंने कहा कि जो बची संस्कृति और अस्मिता है, भगवान उसे दूसरे समिट के बाद बचा लेना। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोला है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान (State media in-charge Manveer Singh Chauhan) ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत किए जा रहे प्रयासों को हरीश रावत पचा नहीं पा रहे हैं। मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि दिसंबर में होनेवाले इन्वेस्टर समिट से पहले अब तक 15 हज़ार करोड़ रुपए के एमओयू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था बनने को कांग्रेस प्रगति और उपलब्धि नहीं मान रही है।