उत्तरकाशी जिले की बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने यमुनोत्री विधायक व उपजिलाधिकारी बड़कोट से सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ-साथ दोषी पुलिस कर्मियों और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। Police beat up a youth in Barkot प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका के बड़कोट गांव निवासी सुमित सिंह रावत पुत्र देवेन्द्र सिंह रावत ने यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के आवास पहुँचकर बताया कि उनके साथ रात को पुलिस ने बिना वजह मारपीट की। सुमित ने सिर पर चोट और शरीर पर डंडे के निशान दिखाए। मारपीट के मामले में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में नगरवासियों द्वारा बड़कोट पुलिस के खिलाफ जुलूज प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया औऱ थाने के आगे धरने पर बैठ गए तथा थानाध्यक्ष को हटाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।