उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। कुछ इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ और आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। Uttarakhand Weather Update Today जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नदी नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में मंगलवार को स्कूल, आंगनबाड़ी और कॉलेज को मंगलवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है। मौसम विभाग ने 5 अगस्त के लिए 7 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली , रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में प्राकृतिक आपदा के चलते राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है। नैनीताल जिले के तहसील हल्द्वानी के अंतर्गत बसानी भाखड़ा नाले में एक व्यक्ति के बह गया था। सोमवार को एसडीआरएफ ने संबंधित व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगडडा- कोटद्वार मोटर मार्ग पर सिद्धबली मंदिर के पास एक सवारी वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह घायल हुए हैं। उत्तराखंड में 111 सड़कें बाधित हैं। जिसमें 5 एनएच, 8 एसएच, 1 बॉर्डर रोड, 41 पीडब्ल्यूडी, 56 पीएमजीएसवाई की सड़के शामिल हैं। रविवार से ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।