गर्व का पल! उत्तराखंड पुलिस के इन दो अधिकारीयों को मिला FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड

Share

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों को एफआईसीसीआई स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला है। देशभर के राज्यों, सेंट्रल पैरा मिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन आदि 192 एंट्रीज में उत्तराखंड के दो अधिकारियों ने स्थान पाया है। जिसमें एससीआरबी पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना और एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह को मिला है।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आगे भी बेहतर पुलिसिंग में जारी रखने हेतु प्रेरित किया। FICCI की ओर से साल 2021 के लिए एससीआरबी के पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना को पहला अवार्ड सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए बनाए गए उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप के लिए दिया गया है। उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप को वर्तमान में Uttarakhand Police App में इंट्रीग्रेड किया गया है। यह एप आम लोगों में काफी प्रसिद्ध होने के कारण उत्तराखंड पुलिस एप में भी काफी अच्छे परिणाम दे रहा है। उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप के माध्यम से साल 2020 से 2022 तक करीब 70,247 शिकायतें मिली, जिन पर कार्रवाई करते हुए करीब 44,84,400 रुपए का शुल्क वसूला गया है।

एफआईसीसीआई (FICCI) की ओर से दूसरा अवार्ड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह को साइबर अपराध प्रबंधन श्रेणी में स्मार्ट पुलिसिंग की पहलों के लिए शुरू किए गए E Suraksha Chakra 2.0 के लिए प्रदान किया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड में घटित गंभीर प्रकृति और साइबर क्राइम के अपराधों की रोकथाम के लिए नोडल एजेंसी के रुप में कार्यरत है। एसटीएफ साइबर क्राइम और वित्तीय हानि के अपराधों के प्रति आम जनता को भी जागरूक करती है। पूरे देशभर से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराधों में काफी हद तक अंकुश लगाया है। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने साइबर क्राइम के क्षेत्र में उच्च कार्य दक्षता का परिचय दिया है