उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, पांच जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट

Share

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे पारे में वृद्धि होने लगी है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। Uttarakhand weather 4 May जबकि, न्यूनतम पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे है। जिससे सुबह-शाम मौसम सुहावना है। आज शनिवार को पांच जिलों में तेज हवा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। प्रदेश में वर्षा के साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आंशका है। जबकि, निचले इलाकों में अंधड चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।