देहरादून झंडा मेले में उमड़े हजारों श्रद्धालु, श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई शुरू हुई नगर परिक्रमा

Share

राजधानी देहरादून में झंडे जी मेले की शुरुआत 19 मार्च से झंडारोहण के साथ हो गयी है. इसके लिए देश- विदेश से संगतें यहां पहुंच रही हैं। बीते रविवार को संगतें कंधे पर नए ध्वजदण्ड को लेकर देहरादून के बाम्बे बाग से श्री दरबार गुरु राम राय साहिब में लेकर पहुंची। Dehradun Jhanda Mela 2025 झंडे जी मेले की शुरुआत होने से पहले ही यहां रौनक नजर आ रही है। दरबार साहिब में लंगर चल रहें हैं और संगतें सेवा करती नजर आ रही हैं। श्रीझंडे जी आरोहण के तीसरे दिन आज शुक्रवार को दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हुई। इस दौरान सड़कों पर आस्था का सैलाब दिखा। भजनों पर संगत झूमती नजर आई। श्री झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा के लिए शहर का रूट बदला गया है। नगर परिक्रमा जिस रास्ते से भी गुजरी, वहां लोग शीश झुकाए नजर आए। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सुबह 7:30 बजे शुरू हुई नगर परिक्रमा में महिलाएं श्रीमहंत के आगे-आगे सफाई करते हुए चलती रहीं।

श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नगर परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ निकली। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। देशभर से दून पहुंचे हजारों श्रद्धालु श्री झंडे जी आरोहण के साक्षी बने। वहीं शहर की सड़कों पर दिनभर संगत दिखी। इसे लेकर जगह-जगह लंगर लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। हर साल की तरह आरोहण होते ही बाज ने भी श्री झंडे जी की परिक्रमा की। वहीं श्री दरबार साहिब में एलईडी स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण दिखाया गया। हर साल होली के पांचवें दिन चैत्र वदी पंचमी को श्री गुरु राम राय जी महाराज के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। झंडे जी मेले के पौराणिक महत्व के बारे में बताते हुए देहरादून के निवासी विजय कुमार और उनके साथी ने बताया कि वो पिछले कई सालों से दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज से जुड़े हुए हैं। इससे पहले उनके दादा-परदादा लोग भी इस से जुड़े हुए थे। वो पिछले 48 सालों से सेवा कर रहे हैं।