ऋषिकेश में चीला शक्ति नहर में दिल्ली से घूमने आए दो युवक डूब गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। Tourists Drowned In Cheela Canal मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे हुई है। जहां दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए 2 युवक नदी में नहाने के लिए उतरे थे। इसी बीच नदी में गहरा पानी होने के चलते दोनों युवक डूबने लगे।
इस दौरान एक स्थानीय दुकानदार ने एक पर्यटक को चेन की मदद से किसी तरह सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरा पर्यटक नहर में बह गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी लेने के बाद नहर में राफ्ट की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। फिलहाल नहर में बहने वाले पर्यटक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। पर्यटक की पहचान 24 वर्षीय मयंक निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।