देहरादून में डेंगू का खतरा बढ़ा: स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों के लिए जारी की एडवाइजरी, एक मरीज की मौत

Spread the love

उत्तराखंड में अभी गर्मी पूरी तरह से नहीं आई है और बरसात भी अभी दूर है, लेकिन फिर भी डेंगू के बढ़ते मामले देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। देहरादून में अप्रैल के महीने में ही डेंगू के 15 मरीजों की पुष्टि हुई है। Dehradun Dengue Infection डेंगू पीड़ित मरीज की मौत हो गई है। मरीज को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों ने उसकी मौत का कारण मल्टी आर्गन फेल्योर बताया है। उधर, दो और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। ये दोनों मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा ब्लड बैंक संचालकों को भी कहा है कि नियमित रक्तदान कैम्पों को लगाया जाए। कैंपों की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि बदलते मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया के लार्वा पनपने का खतरा बना रहता है, जिसे देखते हुए राजधानी देहरादून में डेंगू और मलेरिया से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली हैं और विभाग की टीम भी सतर्क हो गई है। उन्होंने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर मार्च के महीने में ही विभाग की बैठक की गई थी, जिसमें यह निर्देश दिए गए थे कि डेंगू से लड़ने के लिए जरूरी उपकरणों को हमेशा उपलब्ध रखा जाए। अस्पताल में डेंगू के लक्षण लेकर आए मरीजों की जानकारी प्रतिदिन आईडीएसपी को भी उपलब्ध कराई जाए। देहरादून के सीएमओ ने बताया कि ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों को यह भी बताया गया है कि सामूहिक स्तर पर घर-घर जाकर सर्वेक्षण के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाए और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए।