आज से मसूरी में शुरू होगा तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव, मंथन में जुटेंगे 15 राज्य..सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

Share

National Conference on Millets: आज से पहाड़ों की रानी मसूरी में तीन दिवसीय मिलेट्स महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय मिलेट्स सम्मेलन 11 से 13 अप्रैल तक चलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 अप्रैल को इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। मसूरी में आयोजित होने वाले मिलेट्स महोत्सव में देश विदेश से 100 से ज्यादा एक्सपर्ट पंहुचेंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड समेत 15 राज्यों के प्रतिनिधि मिलेट की संभावनाएं और अवसर विषय पर मंथन में जुटेंगे। वे अपने-अपने राज्योंं में मिलेट से संबंधित अनुभव साझा करेंगे। साथ ही सम्मेलन में मिलेट को प्रोत्साहन और विपणन की पुख्ता व्यवस्था बनाने के दृष्टिगत भविष्य की रणनीति भी तय की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में होने जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय मिलेट्स सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया नेशनल काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड और उत्तराखंड सरकार मिलकर मिलेट्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रहे हैं। गणेश जोशी ने बताया पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन के चलते UNO ने वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में घोषित किया है। सम्मेलन में असम, गोवा, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर समेत 15 राज्य भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में मिलेट पर कार्य करने के लिए बेहतर मार्ग प्रशस्त करने के मद्देनजर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री जोशी के अनुसार सम्मेलन में मिलेट की उपयोगिता और किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के संबंध में विस्तार से चर्चा होगी। मिलेट उपज को बढ़ावा देने के लिए राज्यों ने क्या रणनीति अपनाई है, इसकी जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मिलेट को बढ़ावा देने के लिए मंडुवा का समर्थन मूल्य घोषित करने के साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से इसका वितरण किया जा रहा है। साथ ही अन्य कई कदम भी उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को इस सम्मेलन से लाभ होगा और अन्य राज्यों की बेहतर पहल को वह यहां भी अपना सकेगा।