दिल्ली से घूमने आए तीन युवक नहाने के दौरान सहस्त्रधारा नदी में बहे, SDRF ने दो के शव किए बरामद

दिल्ली से देहरादून घूमने आए तीन युवकों में से 2 युवकों की सहस्त्रधारा नदी में बहने से मौत हो गई है।

Share

दिल्ली से सहस्रधारा घूमने आए तीन युवक नहाने के दौरान सहस्त्रधारा नदी के तेज बहाव में बह गए हैं। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। 2 Young Man Died In Dehradun मृतकों की पहचान इंद्रपाल उम्र 35 साल और भूपेंद्र राणा उम्र 36 साल के रूप में हुई है। घायल अवस्था में बचाए गए युवक का कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों के शवों को बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से ये युवक 10-12 साथियों के साथ कांवड़ लेने के लिए निकले थे। इससे पहले सभी बृहस्पतिवार दोपहर सहस्रधारा नहाने के लिए पहुंच गए।

एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया, कंट्रोल रूम पर सहस्रधारा में तीन युवकों के बहने की सूचना मिली थी। इस पर वहां पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ के जवान पहुंचे। इंद्रपाल, भूपेंद्र राणा और मनोज अपने दोस्तों के साथ देहरादून घूमने आए थे। आज वो अपने दोस्तों के साथ सहस्त्रधारा नदी में नहाने गए थे। तीनों नदी किनारे नहा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर इंद्रपाल का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा। इंद्रपाल को बचाने के लिए भूपेंद्र और मनोज ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण भूपेंद्र राणा भी पानी में बह गए। वहीं, मनोज को स्थानीय लोगों द्वारा नदी से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।