श्रीनगर में गुलदार का आतंक बरकरार है। आए दिन श्रीनगर के इलाको से गुलदार के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर कीर्तिनगर विकासखंड में गुलदार ने नैथाणा गांव की तीन महिलाओं पर हमला किया। Leopard Attack In Kirti Nagar महिलाओं ने किसी तरह गुलदार को भगाकर जान बचाई। हालांकि इस दौरान महिलाएं घायल हो गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मेघना चौहान 30 साल, सुमित्रा चौहान 32 साल और सम्पदा देवी 70 साल दोपहर को करीब 12.30 बजे नैथाणा के पास मल्या नैथाणा में घास लेने गई थी, तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने रिश्ते में ननद-भाभी मेघना चौहान उम्र 30 साल और सुमित्रा चौहान 32 साल पर हमला कर दिया।
गुलदार ने महिलाओं को नाखून व दांत मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। महिलाओं ने गुलदार को भगाने के साथ ही शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद गुलदार भाग गया। पास के लोगों ने महिलाओं उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिलाओं का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है। बता दें कि श्रीनगर में गुलदार की चहलकदमी लगातार बनी हुई है। हाल ही में नगर निगम क्षेत्र में डांग में एक घर पर गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसके बाद से नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। डांग स्थित आंगनबाड़ी कार्यालय के पास गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।