Chardham Yatra: अब तक 51 हजार से अधिक VIP पहुंच चुके बदरीनाथ-केदारनाथ धाम, मंदिर समिति की आय में हुआ इजाफा

Share

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। श्री बदरीनाथश्री केदारनाथ धाम में इस वर्ष अब तक 51,696 वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनों को पहुंचे। वीआईपी से मंदिर समिति (बीकेटीसी) को रुपये 1 करोड़ 8 लाख 25 हजार 200 की आय हुई। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस साल 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात अब तक 15 हजार 6 सौ 12 विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोगों ने दर्शनों का लाभ उठाया है। अजेंद्र अजय ने बताया कि वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन से बीकेटीसी को 46 लाख 83 हजार 600 रुपए का लाभ हुआ।

इसी प्रकार 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात वहां अभी तक 36 हजार 84 विशिष्ट व अतिविशिष्ट लोग दर्शनों के लिए पहुंचे। इनसे बीकेटीसी को 1 करोड़ 8 लाख 25 हजार 200 रुपए प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि यात्राकाल में दोनों धामों में प्रोटोकॉल के तहत वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बीकेटीसी वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराती थी और निःशुल्क प्रसाद भी देती है। इन श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था। यात्राकाल में दोनों धामों में प्रोटोकॉल के तहत वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बीकेटीसी वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराती थी और निःशुल्क प्रसाद भी देती थी।