मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 और 30 जून के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Weather Alert Uttarakhand इन दो दिन में बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए आम लोगों और चारधाम यात्रियों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। वहीँ मौसम विभाग का अलर्ट भी पहाड़ी जनपदों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद में हुई बारिश के कारण सोनप्रयाग क्षेत्र में कई जगहों पर मलबा-पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया है। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास, शटल पुल के समीप सहित मुनकटिया के पास मार्ग बाधित है। जहाँ मार्ग खोले जाने की कार्यवाही जारी है और सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल को तैनात किया गया है। वही जनपद रुद्रप्रयाग व जनपद पौड़ी की सीमा से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास दो स्थानों पर मलबा-पत्थर आने के कारण बाधित चल रहा है। चमोली जनपद के नंदप्रयाग स्तिथ थिरपाक में मलवे की चपेट में आने से 1 बैल और 2 मवेशियों की मौत हुई है और घरों में भी मलबा घुसा है। देर रात को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है।