उत्तरकाशी में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरासू के निकट नालूपानी में मार्ग अवरूद्ध हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित थी। Gangotri National Highway restored to traffic उक्त स्थान से मलबा और बोल्डर हटाने के लिए बीआरओ तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सोमवार को अवरूद्ध हुए मार्ग का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और इस दौरान पीडब्ल्यूडी एवं बीआरओ के अधिकारियों को सड़क खोलने और जल्द से जल्द यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए गए।
अवरूद्ध मार्ग को खोलने के लिए तीन पॉकलेन मशीन और एक जेसीबी मशीन लगातार कार्य में लगी थी। मार्ग में पहाड़ से मलबा और दो बड़े बड़े बोल्डर आने से पैदल आवाजाही भी पूरी तरह बाधित थी। कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खुलने से नालूपानी में अवरूद्ध मार्ग के दोनों तरफ फंसी गाड़ियों को जिलाधिकारी की उपस्थिति में निकला गया । इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे लोगों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने कहा बरसात के मौसम में भूस्खलन से अवरूद्ध हुए मार्गों को खोलना चुनौतीपूर्ण होता है। प्रशासन प्राथमिकता और पूरी प्रतिबद्धता के साथ मार्गों को बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।